Holi 2025: वाराणसी (Varanasi) में हरिश्चंद्र घाट (Harishchandra Ghat)पर अघोरियों और नागा साधुओं ने 50 क्विंटल भस्म से अनोखी होली खेली ,इसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए, मान्यता है कि यहां भगवान शिव अदृश्य रूप में होली खेलते हैं.। इस होली में रंग-गुलाल के साथ 50 क्विंटल भस्म भी उड़ाया गया. गले में नरमुंड की माला और हाथों में भस्म लिए अघोरियों ने हरिश्चंद्र घाट (Harishchandra Ghat) पर जमकर होली खेली. नागा साधु भी इस अद्भुत की होली में झूमते नजर आए । तांत्रिक और अघोरियों के अद्भुत नृत्य ने देशभर से आए लोगों को खूब लुभाया. इस अनोखी होली में सड़क से लेकर हरिश्चंद्र घाट (Harishchandra Ghat) तक सिर्फ भस्म उड़ती नजर रही थी। मान्यता है कि महाश्मशान में होने वाली इस होली में अदृश्य रूप में भगवान शिव खुद आते हैं और अपने गणों के साथ होली खेलते हैं. पूरे विश्व में केवल काशी ही एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां जलती चिताओं के बीच होली का ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
#holi2025 #holi2025dateandtime #masanholivaranasi2025 #masanholimanikarnikaghat #masanholikyahai #masanholi2025 #banaras #holiofashesinvaranasi